Thursday, January 22, 2015

Mujes Intezar Hai - Love SMS, Valentine Day Shayari

मुझे इंतज़ार है हर दम हर पल तेरा,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ तेरे इंतज़ार में,
कि अभी आएगा कोई पैगाम तेरा 
============

होती नहीं क़ुबूल दुआ तर्के इश्क़ की ,
दिल चाहता न हो तो दुआ में असर कहां ..
============

ज़रा सी देर को आये ख्वाब आँखो मे,
फिर उसके बाद मुसलसल अज़ाब आँखो मे,
वो जिसके नाम की निस्बत से रौशनी था वजूद,
खटक रहा है वही आफताब आँखो मे
============

मुझे इंतज़ार है हर दम हर पल तेरा,
यादें काटती हैं ले-ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठा हूँ तेरे इंतज़ार में,
कि अभी आएगा कोई पैगाम तेरा  ...

No comments:

Post a Comment